Joshimath Sinking Crisis: उत्तराखंड में जोशीमठ में आयी आपदा से 3000 परिवार पीड़ित है. इनके लिए राहत पैकेज की घोषणा की गयी है. वहीँ आपदा से प्रभावित घरों, होटलों को गिराने का काम जारी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार स्थानीय लोगों और अधिकारीयों के संपर्क में है.
कितने करोड़ के पैकेज का ऐलान
उत्तराखंड सरकार ने जोशीमठ आपदा से पीड़ित परिवारों के लिए 45 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि आपदा से प्रभावित लगभग 3,000 परिवारों के लिए राहत पैकेज जारी किया गया है.
वहीँ नैनीताल हाईकोर्ट ने सरकार को उत्तराखंड के जोशीमठ में निर्माण पर लगी रोक को सख्ती से लागू करने का भी आदेश दिया है. इसके साथ ही भूस्खलन को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार द्वारा गठित विशेषज्ञ कमेटी को दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में कोर्ट के सामने पेश करने को कहा है.





