मकर संक्रांति: मकर संक्रांति आने वाली है और इसको लेकर घरों में तैयारियां भी शुरू हो गयी है. इसके साथ ही इस पर्व पर पतंग उड़ाने का रिवाज भी है. इसी वजह से देशभर में पतंग और मंझे कि बिक्री बढ़ गयी है. लेकिन महारष्ट्र में पुलिस ने 6 हजार रुपए का मांझा जब्त किया है.
दरअसल बॉम्बे हाई कोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने स्थानीय निकायों को नायलॉन मांझा के इस्तेमाल को रोकने के लिए औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस द्वारा मकर संक्रांति के मद्देनजर पतंग उड़ाने के नायलॉन मांझे पर प्रतिबंध लगा दिया था. लेकिन इसके बाद भी कई दुकानों पर धड़ल्ले से ये मांझा बिक रहा है.
महाराष्ट्र के लातेहार जिले में पुलिस ने 6300 रुपए की कीमत का नायलॉन तार सीज किया और दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
क्यों है खतरनाक ये मांझा
नायलॉन मांझा मेटल के बुरादे का बना होता है और इस पर कांच के पाउडर का लेप चढ़ाया जाता है. जिससे यह धागा बेहद ही धारदार हो जाता है और फिर इसकी चपेट में आने से पक्षी, जानवर व कोई व्यक्ति बुरी तरह घायल हो सकता हैं. ऐसी कई घटनाएं हुई भी है.





