मुंबईः IPL के पूर्व प्रमुख ललित मोदी इन दिनों अस्पताल में भर्ती है और ऑक्सीजन सपोर्ट पर है. कोरोना और डीप निमोनिया की चपेट में आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
अस्पताल से अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि इन्फ्लूएंजा और डीप निमोनिया और साथ ही 2 हफ्ते में 2 बार कोरोना पॉजिटिव होने के बाद, फिर तीन हफ्ते तक क्वारंटाइन रहने के बाद अब हालत में सुधार है.
सुष्मिता सेन को डेट करने के बाद आये हुए थे फिर हाईलाइट

ललित मोदी मनी लॉन्ड्रिंग के केस में आरोपी है और 2010 से देश से फरार है. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन को डेट करने की बात कहते हुए तस्वीरें साझा की थी. इसके बाद वो एक बार फ़ी चर्चा में आ गए थे.





