Shiv Temple Collapsed: राजस्थान के करौली जिले के सपोटरा में एक दुःखद हादसा हुआ है. यहाँ पर नाली निर्माण के दौरान JCB मशीन की टक्कर से एक पुराना शिव मंदिर गिर गया. इससे 2 महिलाओं समेत 3 लोग उसके नीचे दब गए.
कैसे हुआ हादसा
मंगलवार सुबह जेसीबी मशीन से मंदिर की नींव से सटाकर नाली की खुदाई की जा रही थी. इसी दौरान ये मंदिर ढह गया. जब ये हादसा हुआ उस वक्त मंदिर में 3 लोग मजूद थे. इनमे 2 महिकलाएँ और एक पुरुष था.
स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक तेज़ आवाज़ आयी, हमने घर से बाहर निकल कर देखा तो पता चला कि मंदिर गिर गया है. इसके बाद दबे लोगों को निकलने का प्रयास किया गया. घायल लोगों को सपोटरा हॉस्पिटल पहुंचाया गया.
ठेकेदार पर केस दर्ज
लोगों ने एक दिन पहले, सोमवार को नाली खुदाई का विरोध किया था, जिसके बाद काम रोक दिया गया था और अगले दिन सुबह जल्दी नाली का काम किया जाने लगा, तभी मंदिर ढह गया. ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही की शिकायत मिली है. अब मामले की जांच कराई जा रही है.