दुनिया के कुछ देशों में कोरोना एक बार फिर एक्टिव हो गया है. जिसे देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. ये निर्देश मास्क पहनने, कोविड-19 उपचार और नैदानिक प्रबंधन’ को लेकर है.
कोविड-19 के नए वेरिएंट्स के फैलने के बीच डब्ल्यूएचओ ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी से मास्क पहनना जारी रखने और वैक्सीन की बूस्टर डोज़ लेने का आग्रह किया है.
WHO के ताज़ा दिशानिर्देश
WHO ने कहा है कि अगर कोविड-19 के मरीजों में वायरस के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो जिस दिन से लक्षणों की शुरुआत हुई है, उस दिन से अगले 10 दिनों के लिए आइसोलेट करना चाहिए.
बता दें दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले चीन में है. एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में 90 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित है. इसके साथ ही कुछ अन्य देशों में भी नए वेरियंट से संक्रमित लोग मिले है. खतरा और न बढे इस वजह से WHO ने नए दिशा निर्देश जारी कर दिए है.





