December 20, 2025 5:00 pm

मुस्लिम समाज के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने दी बीजेपी नेताओं को ये नसीहत…

Prime Minister Modi
Google

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक के दूसरे दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी नेताओं को संबोधित करते हुए ने नसीहत दी और कहा कि कोई भी मुस्लिम समाज के बारे में गलत बयान बाजी ना करें। वे समाज के सभी वर्गों से मुलाकात करें चाहे वह वोट दे या ना दे।

अति आत्मविश्वास चुनाव में हार का कारण :

सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं को यह भी नसीहत दी की सभी को अभी मेहनत करने की आवश्यकता है किसी को यह नहीं सोचना है कि ‘मोदी आएंगे’ ‘जीत जाएंगे’ इन सब से काम नहीं चलने वाला। इसके अलावा उन्होंने कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि अति आत्मविश्वास चुनाव में हार का कारण था अति आत्मविश्वास से सभी को परहेज करना चाहिए।

कार्यकर्ताओं को दिए ये दिशा निर्देश :

पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देते हुए उन्हें टास्क भी किया और कहा कि चुनाव में सिर्फ 400 दिन बचे हैं, किसी को मेहनत में पीछे नहीं हटना है अपनी पूरी ताकत के साथ लगना है। इसके अलावा पीएम ने बॉर्डर स्टेट में बॉर्डर के समीप गांव में संगठन को मजबूत करने और नए कार्यकर्ताओं को बूथ को मजबूत करने के भी दिशा निर्देश दिए हैं। पीएम ने ये भी कहा कि मेहनत में पीछे ना रहें, अलग-अलग जगहों पर जाकर लोगों से मिलना है, राष्ट्रवाद की अलख हर जगह जल्दी चाहिए।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer