December 6, 2025 12:30 am

Amazon में जारी है छंटनी, अब अन्य 2300 कर्मचारियों को मिला वार्निंग नोटिस

amazon warning notice to employees

Amazon: ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) ने अपने 2300 कर्मचारियों को वार्निंग नोटिस दे दिया है. इसके अलावा अभी 7700 अन्य कर्मचारियों को भी यूए नोटिस मिल सकता है.

साल 2023 शुरू होने से पहले ही कंपनी के सीईओ Andy Jassy ने घोषणा कर दी थी कि 18 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार लटक रही है. और इसका असर जनवरी के पहले हफ्ते में ही देखने को मिल गया था.

कंपनी ने लगभग 8 हजार कर्मचारियों की छंटनी करते हुए कर्मचारियों की संख्या में 2 % की कटौती कर दी थी, और अब अन्य 23warning00 को वार्निंग नोटिस मिल गया है.

अमेजन कंपनी के Warn Act के तहत अमेरिका के अलावा Costa Rica और Canada में काम करने वाले कर्मचारियों पर गाज गिरने वाली है. अमेज़न अभी भी 7700 कर्मचारियों को निकाल सकता है.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer