December 6, 2025 12:30 am

खेल अधिकारियों के साथ हुई बैठक में नाखुश पहलवानों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया…

indian wrestlers
Google

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर जारी प्रदर्शन के बीच पहलवानों का दल आज खेल अधिकारियों के साथ बैठक के लिए शास्त्री भवन में केंद्रीय खेल मंत्रालय के कार्यालय पहुंचा था. पहलवानों ने कहा कि सरकार से कोई संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली है. हम सुनिश्चित करेंगे कि बृजभूषण सिंह (Brij bhushan singh) इस्तीफा दें.

पहलवानों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया :

  • खेल अधिकारियों के साथ हुई बैठक से पहलवान खुश नजर नहीं आये. उनका कहना है कि सिर्फ आश्वासन दिया गया है, कार्यवाही का कोई वादा नहीं किया गया.
  • साक्षी मलिक ने कहा, ‘सरकार ने कोई कार्रवाई का वादा नहीं किया है, उन्होंने केवल आश्वासन दिया है और हम प्रतिक्रिया से खुश नहीं हैं, हम PM साहब से न्याय सुनिश्चित करने का अनुरोध करते हैं.’
  • पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा, ‘हमारे साथ 5-6 महिला पहलवान हैं, जिन्होंने इन अत्याचारों का सामना किया है और हमारे पास इसे साबित करने के सबूत हैं.’
  • वहीँ विनेश फोगाट (vinesh phogat) ने कहा, ‘आज विरोध का दूसरा दिन है और हमें सरकार से कोई संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली है. हम सुनिश्चित करेंगे कि अध्यक्ष बृजभूषण सिंह इस्तीफा दें और उन्हें जेल हो. हम भी केस दर्ज कराएंगे.’
UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer