IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में भले ही टीम इंडिया ने विपक्षी टीम को 12 रनों से मात दे दी हो लेकिन बावजूद उसके टीम इंडिया में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जोकि टीम इंडिया के जीतने पर भी सबसे बड़ा विलेन साबित हुआ था। अब सोचने वाली बात यह है क्या टीम इंडिया में इस खिलाड़ी को मौका देकर रोहित शर्मा ने बड़ी गलती की है?
मैच हरवाने में नहीं छोड़ी कोई कसर :
भले ही टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज के पहले एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड टीम को 12 रनों से मात दे दी हो। लेकिन इस जीत के साथ ही टीम इंडिया में एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसने टीम को मैच करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आपको बता दें वॉशिंगटन सुंदर जोकि ऑफ स्पिनर हैं, उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज के पहले ही मुकाबले में 7 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 50 रन लुटा दिए। इस दौरान सुंदर का इकोनामी रेट 7.10 का था। इस फ्लॉप गेंदबाजी के चलते टीम इंडिया मैच हारते हारते बची। वाशिंगटन सुंदर की बात करें तो उन्होंने अभी तक अपने पिछले 10 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय पारियों में केवल 10 ही विकेट लिए हैं।
हर हाल में ड्रॉप होंगे वाशिंगटन सुंदर :
सीरीज के पहले मुकाबले मैं वाशिंगटन सुंदर की फ्लॉप गेंदबाजी के चलते कप्तान रोहित शर्मा उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले 21 जनवरी को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में बिल्कुल भी टीम में शामिल करने का रिस्क नहीं लेना चाहेंगे। ऐसे में ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप हो सकते हैं, जिसके बाद उनकी वापसी टीम इंडिया में मुमकिन नहीं होगी। दरअसल कप्तान रोहित शर्मा सीरीज के दूसरे मुकाबले में वाशिंगटन सुंदर की जगह बाएं हाथ के स्पिनर ऑलराउंडर शहबाज अहमद को हर हाल में मौका देंगे। अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में इस बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद को मौका मिलता है तो उनकी गेंदबाजी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए काल साबित होगी।