हाल ही में एक्ट्रेस नोरा फतेही ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुकेश को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। जिसके मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस नोरा को अपनी गर्लफ्रेंड बनाने के लिए एक बड़ा ऑफर पेश किया था। बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा ने सुकेश पर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में अफवाह फैलाने वाले कॉनमैंन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 215 करोड़ के फ्रॉड मामले में अपना नया बयान भी दर्ज कराया है।
कई महीनों से सुर्खियों में है इन दो एक्ट्रेस का नाम :
पिछले कई महीनों से नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस का नाम मनी लॉन्ड्रिंग के चलते सुर्खियों में है। इसके अलावा चाहत खन्ना, निक्की तंबोली जैसी एक्ट्रेसेस का नाम भी इस केस से जुड़ा हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर पर नोरा फतेही ने झूठ बोलने का आरोप लगाया है। इस एक्ट्रेस ने अपना दर्द भरा बयान देते हुए खुलासा किया कि, ”सुकेश ने उसकी गर्लफ्रेंड बनने पर एक बड़ा घर और लग्जरी लाइफ़स्टाइल देने का उनसे वादा किया था।” इसके अलावा नोरा ने कोर्ट में यह भी बयान दिया की, उन्हें ऐसा बताया गया कि सुकेश के लिए और भी कई एक्ट्रेसेस पागल हैं। इससे पहले एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस भी सुकेश चंद्रशेखर पर आरोप लगा चुकी हैं।

वही मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नूरा ने अपने बयान में यह भी कहा है कि सुकेश से जुड़े मामले में वह ‘पीड़ित’ हैं और किसी भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनका कोई हाथ नहीं है। हालांकि ईडी ने नोरा पर सुकेश से महंगी कार डायमंड सेट के अलावा डिजाइनर बैग जैसे कई उपहार लेने के आरोप लगाए थे।





