बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की मूवी पठान के रिलीज होने का इंतजार फैंस को बेसब्री से है। हालांकि अब उनके इंतजार की घड़ियां खत्म होने में केवल 4 ही दिन बचे हैं, क्योंकि यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। इन टिकटों की एडवांस बुकिंग आज 20 जनवरी से शुरू हो जाएगी जिसके चलते फिल्म के टिकट की कीमतों को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं।
दिल्ली में मिलेगी सबसे महंगी टिकट :
रिपोर्ट्स की माने तो पठान मूवी की सबसे महंगी टिकट दिल्ली के सिलेक्ट सिटी वॉक मॉल के पीवीआर सिनेमा में है जिसकी कीमत ₹2200 होगी। बताया जा रहा है कि यह कीमत रेट लाइनर्स की है और यहां तक की पहले दिन के 11:00 बजे के शो कि टिकट्स तेजी से बुक हो रही हैं।
कहां मिलेगा 55 रुपये का टिकट :
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शाहरुख खान की फिल्म पठान का जो तेलुगू वर्जन है उसकी टिकट हैदराबाद में ₹55 देकर खरीदी जा सकती है। आपको बता दें यह कीमत देवी 70mm 4K लेजर एंड डॉल्बी एटमॉस सिनेमा व आरटीसी एक्स रोड्स पर सुबह 11:00 बजे सेकंड क्लास टिकट के लिए है। वही बात करें तो पठान फिल्म का इंतजार लोगों को बेसब्री से इसलिए भी है क्योंकि बॉलीवुड के किंग खान नहीं शाहरुख खान 4 साल बाद इस फिल्म में मुख्य नायक के रूप में बड़े पर्दे पर अपनी वापसी कर रहे हैं।





