November 22, 2024 12:27 pm

प्रयागराज : मौनी अमावस्या पर दिखा आस्था का जनसैलाब, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा…

Prayagraj
Google

प्रयागराज : हिंदी महीने माघ का प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या आज 21 जनवरी को है। इस पावन पर्व पर धर्मनगरी प्रयागराज के संगम में आज सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। 6 किमी के दायरे में बने 17 घाटों पर भीड़ इस कदर उमड़ी कि पैर रखना भी दूभर हो गया।

देर रात से ही शुरू हो गई थी श्रद्धालुओं की भीड़ :

ठंड व हल्की सी बारिश के बावजूद भी संगम में श्रद्धालुओं का लगातार जमावड़ा लगा हुआ है,जिसके चलते हर कदम पर CCTV के साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी, ब्लैक कमांडोज और स्नाइपर्स तैनात हैं। प्रशासन ने दावा किया है कि दस बजे तक एक करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी हुई। सनातन धर्म में मान्यता है कि मौनी अमावस्या को पवित्र संगम में डुबकी लगाने से अच्छे फल की प्राप्ति होती है। इस कामना के साथ संगम पर देर रात से श्रद्धालुओं की भीड़ शुरू हो गई थी।

मेला क्षेत्र में स्नान घाटों की संख्या बढ़ाई गई :

ठंड व हल्की सी बारिश के बावजूद मेला क्षेत्र में आस्था का जनसमुद्र उमड़ा। पुण्य की कामना से लोग हर-हर गंगे के बोल लगाते हुए संगम में डुबकी लगा रहे हैं। जिला प्रशासन का अनुमान है कि आज मेला में कम से कम दो करोड़ तक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे। इसके मद्देनजर संपूर्ण मेला क्षेत्र में स्नान घाटों की संख्या बढ़ाई गई है। साथ ही साथ सर्कुलेटिंग एरिया को भी बढ़ाया गया है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer