December 5, 2025 6:14 am

श्रद्धा वालकर हत्या केस : आज दाखिल हो सकती है आरोपी के खिलाफ चार्टशीट…

shraddha-walker-murder-case
Google

Shraddha Walkar murder case : दिल्ली के बर्बरता पूर्ण श्रद्धा वालकर हत्या केस में दिल्ली पुलिस आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ आज मंगलवार 24 जनवरी को साकेत जिला अदालत के समक्ष चार्जशीट दाखिल कर सकती है।

जानकारी के मुताबिक, चार्जशीट में मामले के 100 गवाहों के साथ 3,000 से अधिक पेज के होने की उम्मीद है। सूत्रों ने कहा कि इस चार्जशीट में फोरेंसिक और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों को भी शामिल किया गया है। पुलिस ने चार्जशीट में 4 जनवरी को महरौली के एक जंगल से बरामद किए बालों और हड्डियों के नमूनों को सहित उनकी डीएनए रिपोर्ट्स का भी जिक्र किया है, जिससे पुष्टि हुए थी कि यह श्रद्धा की ही हड्डियां हैं।

अदालत ने जेल के अंदर गर्म कपड़े मुहैया कराने के निर्देश :

6 जनवरी को हत्याकांड में आरोपी पूनावाला के वकील द्वारा दिए गए आवेदन के माध्यम से उसके बैंक खाते से धन जारी करने की मांग करते हुए कहा गया कि उनके पास जेल के अंदर सर्दी का मुकाबला करने के लिए पर्याप्त गर्म कपड़े नहीं हैं, जिसके बाद अदालत ने जेल अधिकारियों को उसे गर्म कपड़े मुहैया कराने का भी निर्देश दिया था।

अदालत ने बढाई थी न्यायिक हिरासत :

बात दें, अफताब को मेट्रोपोलिटन मेट्रोस्ट्रेट अविरल शुक्ला के सामने पेश किया गया था, जहां उसने पढ़ने के लिए लॉ की किताब की मांग की थी। अदालत ने 10 जनवरी को उसकी न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी था। आफताब पूनावाला पर पिछले साल 18 मई को दिल्ली के छतरपुर इलाके में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की गला दबाकर हत्या करने और उसके शव के कई टुकड़े कर महरौली इलाके में स्थित जंगल में फेंकने का आरोप है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer