मुंबई :। तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर सुधीर वर्मा ने सुसाइड कर लिया है। सुधीर 43 वर्ष के थे। बताया जा रहा है लाइफ में चल रही दिक्कतों की वजह से वो पिछले काफी समय से डिप्रेशन में थे, जिस कारण उन्होंने ये कदम उठा लिया।
जहरीला पदार्थ खाने से हुई मृत्यु :
रिपोर्ट्स की मानें तो 10 जनवरी को वारंगल में जहरीला पदार्थ खाने के बाद सुधीर वर्मा की तबीयत बिगड़ी. तबीयत बिगड़ने पर वे हैदराबाद अपने एक रिश्तेदार के घर चले गए। रिश्तेदार को उन्होंने बताया कि उन्होंने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है, जिसके बाद उन्हें ओसमानिया अस्पताल में एडमिट करवाया गया। 21 जनवरी को एक्टर को विशाखापत्तनम के एक प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट किया गया था, जहां 23 जनवरी उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।
को-स्टार सुधाकर कोमाकूल ने की मौत की पुष्टि :
सुधीर वर्मा के दोस्त और को-स्टार सुधाकर कोमाकूल ने उन्हें ट्वीट के जरिए श्रद्धांजलि दी। सुधाकर ने ही एक्टर के मौत की पुष्टि की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “इतना प्यारा और अच्छा इंसान…आपके साथ काम करके अच्छा लगा. यकीन नहीं हो रहा कि अब आप इस दुनिया में नहीं हैं. ओम शांति।”





