लखनऊ. स्वामी प्रसाद मौर्य अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते है. हाल ही में उन्होंने श्री रामचरितमानस को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. एक बार फिर उन्होंने ऐसी टिपणी की है कि वे फिर चर्चा में आ गए है.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने मरणोपरांत सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण सम्मान को अपमान बताया है. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव भारत रत्न (Bharat Ratna) के योग्य थे, लेकिन पद्म विभूषण देकर उनका मजाक बनाया. ये BJP की घटिया सोच को दर्शाती है.
डिंपल यादव ने भी की भारत रत्न की मांग
उधर मैनपुरी से सपा सांसद और मुलायम सिंह की बहू डिंपल यादव ने कहा कि नेताजी को पद्म विभूषण मिलना अच्छी बात है, लेकिन यह उपाधि उन्हें बहुत पहले ही मिल जानी चाहिए थी. ‘मैं समझती हूं नेताजी का जो कद था, उस लाज से उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए. मैं भारत सरकार (Indian Government) से मांग करती हूं कि नेताजी (मुलायम सिंह) को भारत रत्न दिया जाए.





