चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को बड़ा झटका लगा है. Navjot Singh Sidhu कि रिहाई टल गयी है. जिसकी वजह से उनके समर्थक और परिवार के लोग दुखी है. वहीँ पत्नी ने इसको लेकर नाराजगी जाहिर की है.
अच्छे आचरण के कारण नवजोत सिंह सिद्धू को गणतंत्र दिवस (26 January) के मौके पर आज जेल से रिहा किया जाना था, लेकिन रिहाई फिलहाल टल गई है. बता दें 26 जनवरी को रिहा होने वाले कैदियों की सूची (List) को अभी पंजाब सरकार की मंजूरी नहीं मिली है. जिसके कारण नवजोत सिद्धू सहित कई कैदियों की रिहाई टल गई है.
इस पर उनकी पत्नी नवजोत कौर (Navjot Kaur) ने नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “सिद्धू खूंखार जानवर की कैटेगरी में आते हैं, इसलिए सरकार उन्हें रिहाई नहीं देना चाहती, आप सब से अनुरोध है कि उनसे दूर रहें.” बता दें परिवार और उनके समर्थकों ने स्वागत की पूरी तैयारी कर ली थी. लेकिन रिहाई टल गयी.
क्या है मामला
नवजोत सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) से एक बुजुर्ग की पार्किंग को लेकर झड़प हो गई थी और गुस्से में सिद्धू ने उन्हें मुक्का (Punch) मार दिया था,जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई थी. नवजोत सिद्धू को1988 के इस रोड रेज मामले में 1 साल की जेल हुई थी. जिसमें से वो 8 महीने काट चुके है.





