मंगलवार को लखनऊ में अलाया अपार्टमेंट ढह गया था. जिसमें 5 परिवार रहते थे और जब ये हादसा हुआ तब उसमें 17 से 18 लोग मजूद थे. 15 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था. जबकि 2 महिलाओं की मौत हो गयी थी. अब एक और शव बरामत हुआ है.

बचाव कार्य के दौरान अलाया अपार्टमेंट के मलबे में महिला की बॉडी मिली है. SDRF की टीम को मलबा हटाने के दौरान शबाना नाम की महिला का शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि ये महिला उन्नाव में टीचर थी, जिनकी आयु 42 साल थी.
एक और शव मिलने के बाद अलाया अपार्टमेंट हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 3 हो गयी है. हादसे में अबतक 3 महिलाओं की मौत हो चुकी है. इस मामले में मोहम्मद तारिक, सपा विधायक शाहिद मंजूर का बेटा नवाजिश शाहिद और फाहद याजदानी पर FIR दर्ज हुई है.





