November 22, 2024 2:27 pm

पाकिस्तान: पेशावर की मस्जिद में आत्मघाती आतंकी हमला, 17 की मौत; 83 घायल

terrorist-attack-in-Peshawar-mosque
Google

पेशावर (पाकिस्तान) :। पाकिस्तान के पेशावर की पुलिस लाइन मस्जिद में जोरदार धमाका हुआ है। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, पेशावर के पुलिस लाइन इलाके में स्थित एक मस्जिद में नमाज के दौरान ये धमाका हुआ है। एक आत्मघाती हमलावर ने ज़ुहर की नमाज के बाद खुद को उड़ा लिया, जिसमें कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 83 घायल हो गए हैं, घायलों की संख्या और भी बढ़ने की संभावना है।

पुलिस अधिकारी सिकंदर खान ने बताया कि ये ब्लास्ट सोमवार दोपहर करीब 1:40 बजे एक मस्जिद हुआ है, जिसमें 17 की मौत हुई है और कम से कम 83 लोग घायल हुए हैं। धमाका इतना जोरदार था कि इमारत का एक हिस्सा ढह गया है, इसके नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है।

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती :

लेडी रीडिंग अस्पताल (एलआरसी) के प्रवक्ता मोहम्मद असीम के मुताबिक, घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। असीम ने पाकिस्तानी अखबार डॉन को बताया कि इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और केवल एंबुलेंस को ही इलाके में प्रवेश करने दिया जा रहा है।

इमरान खान ने की हमले की निंदा :

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने आत्मघाती हमले की निंदा की और पीड़ित परिवारों के प्रति सहानुभूति भी व्यक्त की। इमरान खान ने कहा कि पेशावर की पुलिस लाइन मस्जिद में ज़ुहर की नमाज के दौरान हुए आतंकी आत्मघाती हमले की निंदा करता हूं। मेरी प्रार्थना और संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। यह जरूरी है कि हम अपनी खुफिया जानकारी जुटाने में सुधार करें और आतंकवाद के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए अपने पुलिस बलों को उचित रूप से तैयार करें।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer