December 20, 2025 1:12 pm

राजस्थान : जालोर में ट्रेलर से भिड़ी बोलेरो, तीन की गई जान, 4 हुए घायल…

Google

जयपुर :। राजस्थान के जालोर जिले में हुए एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि जालोर के सरकारी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष कालूसिंह (24) अपने छह अन्य साथियों के साथ बोलेरो से आहोर की तरफ जा रहे थे, उसी दौरान कानीवाडा मोड़ पर सामने से आ रहे एक ट्रेलर से उसकी टक्कर हो गई। उनके अनुसार इस हादसे में कालूसिंह (24), कर्णसिंह (25) और कैलाश (25) की मौत हो गई जबकि चार अन्य युवक घायल हो गये।

ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज :

उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां तीन युवकों का प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। गिरधर सिंह ने बताया कि रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये और इस संबंध में ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer