Pure EV EcoDryft : भारतीय ट्व व्हीलर मार्किट इलेक्ट्रिक गाड़ियों (electric vehicle) को स्वीकार कर चूका है, देश में कई इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता भारत की सड़कों पर छा चुकी हैं, फिर चाहे वो OLA की S1 Pro हो या Ather की 450X कई कंपनियां धूम मचा रही है। हालांकि जब इलेक्ट्रिक बाइक की बात आती है तो कुछ ही इलेक्ट्रिक बाइक के मॉडल मार्किट में मौजूद हैं, जिसमे सबसे बड़ा नाम Revolt Rv400 का है।
Toyota ने बेहतरीन माइलेज और फ़ीचर्स के साथ लांच की नई CNG कार…
कई इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता कंपनिया अब अपनी बाइक को बाजारों में लांच कर रही हैं। हाल ही में Pure EV ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक ecoDryft का शानदार मॉडल मार्किट में उतार दिया है। Pure EV की यह बाइक काफ़ी ख़ास बताई जा रही है, क्योकि यह बाइक सिंगल चार्ज में 130 किलोमीटर तक दौड़ सकती है।
दमदार होगी EcoDryft की बैटरी :
EcoDryft के लुक को सोशल मीडिया पर यूज़र्स द्वारा काफ़ी पसंद किया जा रहा है, हालाकिं लुक्स के अलावा EcoDryft दमदार बैटरी के साथ आती है। जो इस इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स को ख़ास बनती है। कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार EcoDryft में 3.0 KWH की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है। Pure Ev दावा करती है की EcoDryft सिंगल चार्ज में 85 से 130 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है।

बता दें की कंपनी द्वारा यह भी कहा गया है की बाइक का परफेक्ट माइलेज राइडिंग और रोड कंडिशन पर भी निर्भर करता है। इसमें बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (BMS) और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 3kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। वहीँ अगर टॉप स्पीड (TOP Speed) की बात की जाए तो इसकी टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
EV EcoDryft की कीमत ?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजधानी दिल्ली में इस बाइक की कीमत 99,999 रुपये ( Ex-Showroom) तय की जाएगी, वहीं अन्य राज्यों में EV EcoDryft 1,14,999 रुपये ( Ex-Showroom) तक जा सकती है। यह बाइक पैन इंडिया के तहत लांच हुई है, यानि देश के हर राज्य में यह बाइक आसानी से उपलब्ध होगी। Pure EV ने अपनी EcoDryft को 4 रंगों में लांच किया है, जिसमें ब्लैक, ग्रे, ब्लू और रेड कलर शामिल है।





