IND Vs NZ 3rd T20 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक फरवरी को आखिरी T20 मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है । ऐसे में आखिरी T20 मैच निर्णायक साबित होने वाला है।आखिरी T20 मैच के तहत कप्तान हार्दिक पांड्या बदलाव कर सकते हैं।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि स्टार बल्लेबाज Prithvi Shaw को मौका मिलेगा या नहीं। बता दें कि Prithvi Shaw को मौजूदा T20 सीरीज के तहत मौका नहीं दिया है। मौजूदा T20 सीरीज में अभी तक भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी शुभभन गिल और ईशान किशन ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है।
सलामी बल्लेबाज़ों ने किया निराश :
गिल ने जहां अब तक दोनों मैचों में कुल 18 रन बनाए हैं, वहीं ईशान किशन ने 23 रन बनाए हैं। मौजूदा सीरीज नंबर 3 पर खेलने वाले राहुल त्रिपाठी भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। वह दो मैचों में कुल 13 रन बना सके हैं, नंबर 3 पर खेलने वाले राहुल त्रिपाठी भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं।
वह दो मैचों में कुल 13 रन बना सके हैं। खराब प्रदर्शन कर रहे हैं इन खिलाड़ियों को लगातार मौके दे रहे हैं, लेकिन Prithvi Shaw मौके का इंतेजार कर रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके पृथ्वी शॉ ने लंबे वक्त के बाद भारतीय टीम में वापसी की है।पृथ्वी ने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में 6 मैचों में कुल 10 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 59.50 के शानदार औसत से कुल 595 रन अब तक बनाए हैंआखिरी T20 के तहत पृथ्वी शॉ को मौका मिलता है तो वह मैच विनर प्रदर्शन कर सकते हैं।