December 5, 2025 10:35 pm

प्रयागराज : माघ मेला में पहुंचे पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, एक झलक पाने को उमड़ी भीड़

Prayagraj Pt. Dhirendra Krishna Shastri reached Magh Mela
Google

प्रयागराज :। मप्र के छतरपुर स्थित बागेश्वरधाम की पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज गुरुवार को प्रयागराज के माघ मेला स्थल पहुंचे। यहां संगम स्नान के बाद उन्होंने कई शिविरों में जाकर साधु संतों से मुलाकात की।

उनके माघ मेले में आने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंच गए। इससे रेती पर काफी गहमा-गहमी का माहौल रहा। लोगों को संभालने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गए। बागेश्वर धाम के स्वागत के लिए सतुआ बाबा सहित कई संत पहुंचे।

धीरेंद्र शास्त्री दोपहर बाद मेजा के कुंवरपट्टी में चल रहे मां शीतला कृपा महोत्सव में भी हिस्सा लेंगे। यहां पर एक लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है। सुबह से ही यहां लोग पहुंचने लगे हैं।

कई संतों से की मुलाकात :

संगम स्नान के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती सहित कई संतों से मुलाकात की। इसके बाद वह स्वामी रामभद्राचार्य के शिविर में भी पहुंचे। इसके पूर्व खाक चौक स्थित सतुआ बाबा के आश्रम में काफी देर तक रहे और लोगों से मुलाकात की।

बागेश्वर धाम के पहुंचने पर संगम पर भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार दिखा। लोगों को काबू करने में पुलिस के पसीने छूट गए। काफी धक्कामुक्की के बाद उन्हें वाहन में बैठाकर सतुआ बाबा के आश्रम ले जाया गया।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer