December 20, 2025 12:58 pm

Budget 2023 : को लेकर मारुति सुजुकी का बड़ा बयान, कह डाली ये बात…

Budget 2023 Maruti Suzuki's big statement about, said this
Google

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पेश आम बजट को लेकर मारुति सुजुकी के सीनियर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि इसमें कई ऐसे प्रावधान हैं, जो मांग बढ़ाने में मददगार साबित होंगे. इनकी मदद से अगले वित्त वर्ष में करीब 40.5 लाख से 41.5 लाख यात्री वाहनों की बिक्री का ऑटोमोबाइल उद्योग का अनुमान सही साबित होगा. उन्होंने कहा कि ऑटोमोबाइल उद्योग की वृद्धि का अर्थव्यवस्था से गहरा संबंध है। उद्योग के विकास को बढ़ावा देने वाले बजट में ऑटोमोबाइल उद्योग की जरूरतों का ध्यान रखा गया है।

बढ़ेगी वाहनों की मांग :

उन्होंने कहा, ”हमारा अनुमान है कि यात्री वाहनों की बिक्री 2023-24 में 4.5 प्रतिशत से 7.5 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी। यह लगभग 40.5 लाख से 41.5 लाख यूनिट होगी। चालू वित्त वर्ष में उद्योग की कुल बिक्री लगभग 38.5 लाख यूनिट होनी चाहिए। बजट को ऑटो इंडस्ट्री के नजरिए से देखते हुए श्रीवास्तव ने कहा कि इंडस्ट्री की ज्यादातर जरूरतों का ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के लिए आवंटन में 33 फीसदी की बढ़ोतरी, टैक्स दरों में बदलाव और राज्यों को ब्याज मुक्त कर्ज जैसे प्रस्तावों से वाहनों की मांग बढ़ेगी।

श्रीवास्तव ने कहा कि जहां तक पूंजीगत व्यय की बात है तो इससे न सिर्फ शॉर्ट टर्म बल्कि लॉन्ग टर्म डिमांड भी बढ़ती है। आपूर्ति पक्ष में यह क्षमता में वृद्धि करेगा जो विकास के लिए बहुत जरूरी है और रोजगार भी पैदा करेगा। उन्होंने कहा कि नई कर व्यवस्था में करदाताओं के हाथ में खर्च योग्य आय तो होगी ही, वाहन उद्योग को भी इसका लाभ मिलेगा. श्रीवास्तव ने कहा, ‘इन पहलुओं को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह बजट ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए काफी अच्छा है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer