गुजरात :। आज पूरा देश महापर्व महाशिवरात्रि मना रहा है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे 12 ज्योतिर्लिंगों में से प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ के बारे में जहां आज भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। आज महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिर प्रशासन ने भी पर 48 घण्टे लगातार मंदिर खुला रखने का निर्णय लिया है।
सुबह चार बजे मंदिर भक्तों के लिए खोल दिया गया था और लोग दर्शन करने कतारों में लग गए थे। चारों तरफ हर हर महादेव के नारों की गूंज सुनाई दे रही है।
सोमनाथ 12 ज्योतिर्लिंगों में से प्रथम माना जाता है। गुजरात के काठियावाड़ क्षेत्र में समुद्र के किनारे स्थित इस मंदिर में देश-विदेश से लोग दर्शन करने पहुंचते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर के दर्शन करने से सभी पापों से छुटकारा मिल जाता है।