December 5, 2025 9:47 pm

यूपी: क्या आपने देखा है भगवन का ब्यूटी पार्लर?

laddu-gopal-beauty-parlor

मुजफ्फरनगर: महिलाओं के ब्यूटी पार्लर के बारे में अपने सुना होगा और जेंट्स पार्लर भी आपने सुना होगा, लेकिन क्या आपने भगवान का पार्लर सुना या देखा है. अगर नहीं, तो आईये हम आपको इस पार्लर के बारे में बताते है.

यूपी के मुजफ्फरनगर में गांधी कॉलोनी में लड्डू गोपाल (बाल कृष्णा) जी का पार्लर खुला हुआ है, यहाँ लड्डू गोपाल के अलावा भगवान की अन्य मूर्तियों का शृंगार भी किया जाता है. खास बात यह है कि इस पार्लर को सेवा के लिए खोला गया है.

इस पार्लर में शेफाली वर्मा के द्वारा लड्डू गोपाल का पूरा शृंगार किया जाता है. वे 6 सालों से यह पार्लर चला रही है. खास बात ये है कि लड्डू गोपाल के इस पार्लर में मुजफ्फरनगर से ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों और विदेशों से भी श्रद्धालु लड्डू गोपाल की प्रतिमाओं का शृंगार कराने आते हैं. यहाँ लड्डू गोपाल के अलावा दुर्गा माता, भोलेनाथ, हनुमान जी सहित सभी भगवान की मूर्तियों का शृंगार होता हैं.

फ्री में होता है भगवन का श्रृंगार

भगवान के पार्लर को चलने वाली शेफाली ने बताया कि उन्हें लड्डू गोपाल (Krishna) से ही प्रेरणा मिली कि उनके शृंगार के लिए एक पार्लर खोला जाय. तभी मैंने लड्डू गोपाल का पार्लर खोला और सेवा भाव से मैं उनका श्रृंगार करती हूँ. शेफाली ने आगे बताया कि पहले उन्होंने निशुल्क भगवन को सजाने का काम शुरू किया था, लेकिन हमारे ज्योतिष ने बताया कि इस कार्य के लिए कुछ न कुछ चार्ज लेना चाहिए. तब से मैंने लड्डू गोपाल को सजाने के लिए 51 Rs लेने शुरू कर दिए. बाकी भक्त श्रद्धा से जो देते हैं, मैं ले लेती हूं. उन्होंने ये भी बताया कि मैंने कोई फिक्स प्राइस नहीं रखा है, क्योंकि हम केवल लड्डू गोपाल की सेवा करते है.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer