Delhi-NCR में आज बुधवार को दोपहर भूकंप के हलके झटके महसूस किए गए. जानकारी के अनुसार इस भूकंप का केंद्र नेपाल था. नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि नेपाल के बाजुरा में दोपहर 1ः45 बजे भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 की मापी गयी है.
वहीं दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं आई है. बता दें Nepal में पिछले कुछ महीनों से लगातार भूकंप आ रहे हैं. इससे पहले 24 जनवरी 2023 को नेपाल में भूकंप आया था.
दुनियाभर में आ रहे भूकंप
इन दिनों लगातार भूकंप आ रहा है, कुछ दिन पहले ही तुर्की और सीरिया विध्वंसक भूकंप आया था. जिसकी तीव्रता 7.8 मापी गयी थी. इस भूकंप कि वजह से वहां भारी तबाही हुई है. अब नेपाल और भारत में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए है.





