पाकिस्तान की आर्थिक हालत प्रतिदिन ख़राब होती जा रही है. रोज-मर्रा की चीजों के दाम आसमान छू रहे है. जिससे आम जनता परेशान है. लोग अब प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर रहे है और अमीर लोग देश छोड़कर जा रहे है.
इस बीच पाकिस्तान सरकार ने अपने कई मित्र देशों से मदद की गुहार लगायी. लेकिन सभी ने हाथ पीछे खींच लिया. लेकिन पाक के सदाबर दोस्त चीन ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.
चीन ने पाकिस्तान की 700 करोड़ रूपए की मदद की है. हलाकि ये मदद कर्ज़े के रूप में है. पाकिस्तान के ऊपर पहले से ही बहुत कर्ज है. एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान को इसी साल अरबों का क़र्ज़ भरना है. लेकिन सरकार के पास उतना भी पैसा नहीं है.
कंगाल होगा पाकिस्तान?
एक रिपोर्ट के अनुसार अगर पाकिस्तान को आर्थिक सहायता नहीं मिली तो वो आने वाले कुछ समय में कंगाल हो जायेगा. यानि पाक का हाल भी श्री लंका जैसा हो सकता है.





