मुंबई :। बॉलीवुड की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर लगातार नई नई ख़बरें सुनने को मिल रही हैं। अक्षय कुमार के फ्रेंचाइजी से बाहर होने से लेकर फिल्ममेकर फिरोज नाडियाडवाला से अनबन तक। ये भी कहा गया कि कार्तिक आर्यन ने अक्षय को रिप्लेस कर दिया है लेकिन इस समय जो खबर सामने आई है, वो फैंस के लिए किसी गुड न्यूज से कम नहीं है।
दरअसल, अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिकड़ी ‘हेरा फेरी 3’ में भी नजर आने वाली है। इसकी शूटिंग भी शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिरोज नाडियाडवाला ने ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग शुरू कर दी है।
एम्पायर स्टूडियो में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ शूटिंग शुरू हुई है। ये भी साफ हो गया है इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी की अगली किश्त का निर्देशन अनीस बज्मी नहीं, बल्कि फरहाद सामजी कर रहे हैं, जो सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ को डायरेक्ट कर रहे हैं।
अक्षय कुमार की हुई वापसी
पहले कहा जा रहा था कि ‘हेरा फेरी 3’ की स्क्रिप्ट अक्षय कुमार पसंद नहीं आई थी इसलिए वो इसमें काम नहीं कर रहे थे लेकिन सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी ट्रेंड देखने को मिला। कहा जा रहा है कि ‘हेरा फेरी 3’ में भी जनता अक्षय को ही देखना चाह रही थी।
कार्तिक आर्यन को तगड़ा झटका
कार्तिक के लिए ये किसी बड़े झटके से कम नहीं है, क्योंकि उनका हालिया रिलीज मूवी ‘शहजादा’ कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। इससे पहले वो अक्षय से ‘भूल भुलैया 2’ छीन चुके हैं और वो फिल्म कार्तिक के करियर की भी हिट साबित हुई। ‘हेरा फेरी 3’ इस साल अक्टूबर महीने में रिलीज हो सकती है।
 
   
								 
											 
				





