December 20, 2025 11:08 am

जूनागढ़ में वैक्सीन फर्जीवाड़ा, बने फ़िल्मी सितारों के जाली वैक्सीन सर्टिफिकेट

vaccine-forgery-in-junagadh-fake-vaccine-certificates-of-film-stars
Google

अहमदाबाद :। गुजरात के जूनागढ़ जिले में ऐसी ऐसी नामचीन हस्तियों के कोविड वैक्सीन लगवाने के सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं जिसे सुनकर आप हैरान रह जायेंगे। जूनागढ़ से जारी इन सर्टिफिकेट के मुताबिक राज्यसभा की सांसद जया बच्चन, अभिनेत्री जूही चावला, महिमा चौधरी और क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कोरोना की वैक्सीन गुजरात के जूनागढ़ जिले में लगवाई है।

इन हस्तियों के नाम पर जारी किए कोविड वैक्सीन सर्टिफकेट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कहा जा रहा है की 100 प्रतिशत टीकाकरण दिखाने के नाम बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा किया गया और इन हस्तियों के नाम पर भी सर्टिफिकेट जारी कर दिए गए। इन हस्तियों के नाम ये सर्टिफिकेट भेसन, विसावदर इलाकों के गांवों से सामने आए हैं।

रोचक बात यह भी है कि सभी सर्टिफिकेट में जन्मतिथि 1 जनवरी ही लिखी हुई है। जया बच्चन की उम्र 23 साल दर्ज है तो महिमा की उम्र 22 और जूही चावला की उम्र 44 साल जबकि मोहम्मद कैफ की उम्र 57 बताई गई है।

इस पूरे मामले के खुलासे के बाद जूनागढ़ के कलेक्टर रचित राज ने संज्ञान लिया है और फेक कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट तैयार करने के मामले की जांच के आदेश दिए हैं। कलेक्टर ने इसके लिए पांच सदस्यीय कमेटी की गठन किया है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer