November 22, 2024 10:46 am

सुप्रीम कोर्ट में आज मनीष सिसोदिया की इन दो याचिकाओं पर होगी सुनवाई

Manish-Sisodia

नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने याचिका दायर कर सुप्रीम कोर्ट (SC) में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है. इसके साथ ही उन्होंने आज ही जमानत की याचिका पर भी सुनवाई करने का अनुरोध किया.

सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को स्वीकार करते हुए आज दोपहर में 3.30 सुनवाई का समय दिया है. मनीष सिसोदिया का कहना है कि वे जाँच में सहयोग कर रहे थे. इसलिए ये गिरफ्तारी अवैध है.

क्या है गिरफ़्तारी की वजह

CBI ने यह कहते हुए रिमांड पर लिया की वे (Manish Sisodia) सवालों का जवाब स्पष्ट रूप से नहीं दे रहे थे और जांच में सहयोग भी नहीं कर रहे थे. इस वजह से उनकी गिरफ्तारी हुई है.

बता दें CBI कोर्ट ने सोमवार को 5 दिनों की सीबीआई रिमांड पर मनीष सिसोदिया को भेजा था. अब आज दोपहर में 3.30 गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली और जमानत कि याचिका पर सुनवाई होगी.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer