प्रयागराज. उमेश पाल और उसके गनर संदीप निषाद की हत्या के मामले में योगी सरकार ऐक्शन मोड में आ गयी है. आअज बुधवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण बुलडोजर की कार्रवाई करने वाला है.
मिली जानकारी के मुताबिक धूमनगंज थाना क्षेत्र में स्थित आरोपियों की अवैध संपत्ति पर बाबा का बुलडोजर चलेगा. बता दें आरोपी हत्याकांड को अंजाम देने के बाद इसी जगह पर छिपे हुए थे. वहीँ ऐक्शन में योगी सरकार को देखकर अतीक अहमद का फरार बेटा सरेंडर की फिराक में है.
एक आरोपी ढेर और एक हिरासत में
प्रयागराज विकास प्राधिकरण (Prayagraj Development Authority) के दस्ते के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में आरोपियों की अवैध संपत्ति पर बुलडोज़र चलेगा. बता दें इस मामले में अभी तक एक आरोपी अरबाज का एनकाउंटर हो चुका है और दूसरे आरोपी सदाकत खान को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है, जिसे कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.





