मुंबई. सुपर स्टार अल्लू अर्जुन इस समय एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है. इसी कड़ी में उन्होंने T-Series से हाथ मिलाया है. इसकी जानकारी खुद टी-सीरीज ने ने सोशल मीडिया पर दी है.
फिल्म को हीरो हिट कराने में अहम् भूमिका निभाता है, लेकिन प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के बिना ऐसा करना संभव नहीं है. हीरो, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर बढ़िया हो तो फिल्म हिट होती ही है. अब ऐसा ही बड़ा कोलेबरेशन साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन के साथ निर्माता भूषण कुमार और निर्देशक संदीप रेड्डी का हुआ है.
अल्लू अर्जुन की बॉलीवुड में होगी एंट्री
T-Series के साथ अल्लू अर्जुन के आने के बाद कयास लगाए जा रहे है कि साउथ स्टार अल्लू अर्जुन बॉलीवुड में एंट्री कर सकते है. मिली जानकारी के अनुसार अल्लू अर्जुन कि Pushpa हिट होने के बाद लगातार बॉलीवुड से ऑफर मिल रहे थे. पर अब लग रहा है Allu Arjun ने इसे स्वीकार कर लिया है.
 
   
								 
											 
				





