नई दिल्ली: दिल्ली की आबकारी नीति में घोटाले को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद हैं. इसी जेल में ठग सुकेश चंद्रशेखर भी बंद हैं और उसने दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना को एक पत्र लिखा गया है. जिसमे उसने बताया है कि सिसोदिया को VVIP सुविधा दी जा रही है.
सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र में कहा है कि मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल के 9 नंबर वार्ड में रखा गया है, जो सबसे VVIP वार्ड है. इसी वार्ड में सुब्रतो राय सहारा, अमर सिंह, ए राजा, सुरेश कलमाडी, सजंय चंद्रा जैसे कैदियों को रखा गया था. आगे सुकेश ने कहा जेल-प्रशासन पूरी तरह AAP पार्टी के हाथ की कठपुतली बन चुका है और AAP नेता सत्येंद्र जैन जेल कर्मचारियों पर नियंत्रण रखते हैं.
दिल्ली सीएम को लेकर भी किया दावा
ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी गंभीर आरोप लगाया है. उसने कहा है कि अरविंद केजरीवाल दरअसल मनीष सिसोदिया की असुरक्षा की झूठी खबर फैला रहे हैं. सुकेश ने LG से मांग की है कि वह इस पूरे मामले की जांच करवाएं.
