पटना :। बिहार में राजद नेता सुनील राय को अपराधियों ने अगवा कर लिया है। स्कॉर्पियो सवार अज्ञात अपराधियों ने सुबह करीब 4 बजे आरजेडी नेता को अगवा किया। अपहरण की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।
बताया जा रहा है कि, स्कॉर्पियो सवार हथियारबंद अपहरणकर्ताओं ने पहले राजद नेता को फोन कर उनके घर से बाहर बुलाया। थोड़ी देर बात करने के बाद आरोपियों ने उन्हें जबरन गाड़ी में बिठा लिया। आरोपी वहां से फरार हो गए। हंगामा होने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के परिवार के आधार पर मामला दर्ज किया है। अपहृत सुनील राय के पिता रामविलास राय ने बताया कि, ‘सुबह में सुनील राय को फोन कर घर से बाहर बुलाया गया और उन्हें गाड़ी में हथियार के बल पर अगवा कर लिया और निकल गए।’
बताया जा रहा है कि, अपहृत सुनिल राय का मोबाइल बाजार समिति के मेन गेट पर फेंका हुआ मिला है। बताते चले कि सुनील राय पिछले विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी थे। हालांकि वह हार गए थे। सुनील राय जमीन के कारोबार से भी जुड़े हुए थे। RJD नेता सुनील राय के अपहरण की पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। सामने आए फुटेज में 5 से 6 आरोपी एक स्कॉर्पियो में RJD नेता को जबरन बिठाते हुए नजर आ रहे हैं। सुनील राय को गाड़ी में बैठाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस इलाके में सर्च अभियान चला रही है।





