December 20, 2025 7:00 pm

उमेश पाल मर्डर : शाइस्ता परवीन ने शूटरों को दिए थे 1-1 लाख रु, बेटे असद ने खरीदे थे 16 सिम

shaista-parveen-gave-rs-1-1-lakh-to-the-shooters
Google

लखनऊ :। उमेश पाल हत्याकांड में रोज नए-नए खुलासहो रहे हैं। एसटीएफ को जो सबूत हाथ लगे हैं उसके मुताबिक़ माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी इस पूरे हत्याकांड में शामिल थी। उसने बाकायदा शूटरों को वारदात से पहले 1-1 लाख रु बतौर पेशगी भी दी थी। शूटरों को रुपए देने की वजह से ही शाइस्ता पर पुलिस ने 25 हजार रुपए इनाम घोषित किया है। तभी से शाइस्ता परवीन फरार चल रही है।

इतना ही नहीं एसटीएफ की पड़ताल में सामने आया है कि उमेश की हत्या की योजना बनाने के लिए अतीक, उसका भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता, बेटा असद और शूटर्स आपस में व्हाट्सएप ग्रुप कॉल के जरिए बातचीत कर रहे थे। असद ने घटना से पहले 16 मोबाइल और 16 सिम कार्ड खरीदे थे। सभी शूटर्स को तीन-तीन सिम और मोबाइल दिए गए थे। साथ में यह भी निर्देश दिया गया था कि कोई भी शूटर सीधे कॉल ना करके व्हाट्सएप कॉल से ही बात करेगा। जो 16 सिम कार्ड खरीदे गए उसे फर्जी नाम और पते पर खरीदा गया है। एसटीएफ उस दुकानदार तक पहुंच गई है जहां से ये मोबाइल और सिम कार्ड खरीदे गए थे। एसटीएफ ने उस दुकानदार से पूछताछ की है। पूछताछ के आधार पर एसटीएफ ने शूटर्स की धरपकड़ के लिए अपना जाल बिछा दिया है।

जांच में सामने आया है कि उमेश पाल की हत्या के बाद असद ने सारे शूटरों के मोबाइल जमा कर लिए थे और उनको नए मोबाइल और सिम दिए थे। उसने सबके मोबाइल पर व्हाट्सएप एक्टिवेट करके इसके जरिए ही संपर्क करने को कहा था। एसटीएफ की पड़ताल में सामने आया है कि बरेली जेल में 11 फरवरी को अशरफ से असद, शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान, गुड्डू मुस्लिम और गुलाम मिलने गए थे। जेल में अशरफ से मुलाकात के लिए आने वालों को रोका नहीं जाता था।

उनके हाथ पर मुहर लगाकर अंदर भेज दिया जाता था और मुलाकात रजिस्टर में उनका नाम-पता दर्ज नहीं होता था। बरेली जेल में हुई इस गैरकानूनी मुलाकातों की सीसीटीवी फुटेज प्रयागराज पुलिस को सौंप दी गयी है जिसकी एसटीएफ भी गहराई से छानबीन कर रही है। उधर प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के मामले में बहराइच से दो लोगों को एसटीएफ ने उठाया है। इन पर माफिया अतीक अहमद के करीबी होने का शक है। यह भी बताया जा रहा है कि इनमें एक का शहर में शापिंग मॉल है। चर्चा है कि इन्हीं में से एक व्यक्ति के होटल में घटना के मुख्य आरोपी आरोपी अतीक का पुत्र असद और उसका एक साथी रुका था। इसके बाद यह सीमा क्षेत्र में जाकर नेपाल में दाखिल हो गए हैं। हालांकि पुलिस अधिकारी इस बात की जानकारी से इंकार कर रहे हैं।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer