कोलकाता :। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के महेशतल्ला इलाके में एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे में पटाखा फैक्ट्री मालिक की 52 वर्षीय पत्नी लिपिका हाती, 22 वर्षीय बेटा शांतनु हाती समेत एक 17 वर्षीय आलो दास बुरी तरह झुलस गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं धमाके में कारण कई अन्य लोग घायल हुए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि जहां फैक्ट्री में धमाका हुआ है वह इलाका काफी भीड़भाड़ वाला है और तेज हवा चलने के कारण आग तेजी से फैल गई। महेशतला और बजबज से दमकल की गाड़ियां और पुलिस कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे।
स्थानीय लोगों ने दावा किया कि पटाखों की फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी, इतनी भीड़भाड़ वाली जगह में इस तरह की खतरनाक फैक्ट्री स्थापित करने का कोई प्रावधान नहीं है। पीड़ितों के जले हुए शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है।





