माफिया अतीक अहमद की आज कोर्ट में पेशी है. कोर्ट के बाहर भरी संख्या में पुलिस तैनात है. साथी ही उमेश पाल के घर के बाहर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये गए है.
उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि “मैं कोर्ट से यही उम्मीद करती हूं कि उसको (अतीक अहमद) फांसी की सज़ा दिलाई जाए। जब तक जड़ खत्म नहीं होगी तब तक कुछ नहीं हो पाएगा। हम डर के साए में जी रहे हैं”.
कितने बजे होगी पेशी
पाल अपहरण के मामले में अतीक अहमद और इस मामले में अन्य दोषियों की आज कोर्ट में 12.30 बजे कोर्ट में पेशी होनी है. बता दें अतीक को प्रयागराज की नैनी जेल में रखा गया है. यहाँ पर CCTV कैमरे लगाए गए है और 24 घंटे निगरानी राखी जाएगी.





