एमपी-एमएलए कोर्ट ने आज अतीक अहमद व 2 अन्य पर उमेश पाल अपहरण मामले में सजा सुना दी है. दोषियों को 1 लाख का जुर्माना और उम्र कैद कि सजा सुनाई गयी है.
यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा “आज प्रदेश के मुख्य माफिया अतीक अहमद को पहली बार किसी मामले में सजा सुनाई है। उमेश पाल के अपहरण मामले में आज माननीय न्यायालय ने 3 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.
आजीवन कारावास के साथ 1-1 लाख रुपए का जुर्माना तीनों अभियुक्तों पर लगाया गया है। अभियुक्तों में अतीक अहमद, खान शौकत हनीफ और दिनेश पासी शामिल है”.
क्या कहा अतीक के वकील ने
अतीक अहमद के वकील ने कहा कि “वे ऊपर अदालत में जायेंगे, वे हार नहीं मानेंगे”. यानि अतीक अहमद इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगा.





