यूपी में कोरोना के 256 नए मामले आने के बाद यूपी सरकार एक्टिव मोड़ में आ गयी है. सीएम योगी ने प्रदेश के सभी जिलों में मेडिकल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए है. इसके साथ ही तैयारियों को परखने को भी कहा है.
सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए कहा कि “प्रदेश के सभी 75 जिलों में तत्काल कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल चिह्नित किए जाएं। विगत वर्ष स्थापित सभी ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील किए जाएं। अस्पतालों/मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध वेंटिलेटर भी एक्टिव किए जाएं.
वेंटिलेटर पर एनेस्थेटिक की तैनाती जरूर की जाए। पैरामेडिकल स्टाफ की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की जाए। आगामी 11-12 अप्रैल को पूरे प्रदेश के अस्पतालों में मॉकड्रिल करते हुए तैयारियों को परखा जाए”.





