देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे है और स्वास्थ्य मंत्रालय के अलर्ट के बाद राज्य सरकारें एक्टिव मोड में आ गयी है. इसी कड़ी में आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में आपात बैठक हुई.
देश और दिल्ली में कोरोना मामलों में वृद्धि को देखते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज की अध्यक्षता में दिल्ली सरकार की एक आपात बैठक हुई। जिसमें कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को कहा गया.
एक दिन में कितने आये मामले
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,016 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 47 लाख 12 हजार 692 हो गई है। बता दें पिछले 6 महीने बाद अब एक दिन में इतने मामले सामने आये है.





