पश्चिम बंगाल: हावड़ा में ‘राम नवमी’ जुलूस के दौरान हंगामा हुआ था। यहाँ पर वाहनों को आग लगायी गयी और दोनों पक्षों में झड़प भी हुई थी. जिसके बाद मौके पर पुलिस कर्मी पहुंचे और हालत पर काबू पाया. इस पर अब बीजेपी और कांग्रेस कि प्रतिक्रिया सामने आयी है.
कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि “पश्चिम बंगाल से राज्यसभा सांसद होने के नाते मैं ऐसी घटना पर दुख और चिंता व्यक्त करता हूं। हमारी संस्कृति एक दूसरे के त्योहारों का सम्मान करने वाली है। राज्य सरकार को ऐसी घटनाओं के लिए ज़िम्मेदार ठहराना ठीक नहीं है”.
वहीँ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि “केवल हावड़ा नहीं पूरे बंगाल में भय का वातावरण बना हुआ था…ममता बनर्जी जो भाषण दे रही थी वो देश को शर्मसार करने वाला है। तुष्टीकरण की हद है। जिस समय उनका बयान आया उसके बाद ही आगजनी की ख़बरे शुरू हुई। बंगाल में ममता बनर्जी ने ऐसा माहौल बना दिया है जैसे इस्लामिक स्टेट हो’.