November 22, 2024 3:24 pm

अरुणाचल प्रदेश के मुद्दे पर क्या बोले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता

हाल ही में चीन ने नागरिक मामलों के मंत्रालय ने अरुणाचल प्रदेश के 11 स्थानों के नाम बदलने को मंज़ूरी दे दी थी. जिसपर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी और ये मुद्दा अमेरिका की संसद में भी उठा.

अमेरिकी संसद में दो सांसदों ने अरुणाचल प्रदेश को भारत का अभिन्न अंग घोषित करने के लिए प्रस्ताव पेश किया था. इससे चीन तिलमिला गया है और शांत हो गया है.

अरुणाचल प्रदेश के मुद्दे पर अमेरिका द्वारा भारत को समर्थन पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि “अरुणाचल प्रदेश के कुछ जगहों के नाम चीन द्वारा बदलने की कोशिश की गई है। इसका हल भारत और चीन को आपस में निकालना पड़ेगा। अगर कोई हमारा समर्थन करता है तो अच्छी बात है। उनके समर्थन करने ना करने से हमारा कुछ नहीं बदलेगा”.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer