November 22, 2024 9:47 am

गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे कौशाम्बी, विपक्ष पर बोला हमला 

Lucknow: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कौशाम्बी पहुंचे, जहां वे कौशाम्बी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। यहाँ पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर राज्य के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे।

अमित शाह का कांग्रेस पर हमला 

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “कल ही संसद समाप्त हुई. आज़ादी के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि देश के बजट सत्र में चर्चा करे बिना संसद समाप्त हुई हो. विपक्ष के नेताओं ने सदन को चलने नहीं दिया। इसका कारण कि राहुल गांधी को अयोग्य घोषित किया गया… राहुल गंधी इस सज़ा को चुनौती दें। आपने संसद के वक्त को बली चढ़ा दिया है’.

आगे उन्होंने कहा कि “सोनिया जी हों, राहुल जी हों या कोई भी हों मोदी जी को गाली गलोज के कीचड़ के अंदर कमल को और मजबूत कर खिलाया है। यह कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में। लोकतंत्र खतरे में नहीं बल्कि आपका परिवार खतरे में हैं। आपने इस लोकतंत्र को जातिवाद, परिवारद और तुष्टिकरण के तीन नाखूनों में घेर कर रखा था”.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer