November 22, 2024 9:52 am

IPL 2023 : इस गलती की वजह से राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन पर लगा जुर्माना…

ipl-2023-rajasthan-captain-sanju-samson-fined
Google

चेन्नई :। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की टीम का यह पहला अपराध था जब राजस्थान की टीम ने आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट नियमों का उल्लंघ किया। अब कप्तान संजू सैमसन को जुर्माने के तौर पर 12 लाख रुपये चुकाने होंगे.

क्‍या है स्‍लो ओवर रेट नियम?

प्रत्‍येक टीम को अपने 19 ओवर 85 मिनट के अंदर पूरे करने होते हैं। आईसीसी का नियम कहता है कि 85 मिनट तक अगर 20वां ओवर शुरू नहीं होता है तो फील्डिंग कर रही टीम स्‍लो ओवर रेट के लिए दोषी है। लिहाज उन्‍हें आखिरी ओवर में पांच की जगह केवल चार फील्‍डर को ही 30 यार्ड के सर्कल के बाहर रखने की इजाजत दी जाएगी। इसके अलावा मैच फीस में कटौती का भी प्रावधान है। गलती दोहराने की स्थिति में एक मैच से बैन भी किया जा सकता है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer