दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से शराब नीति घोटाले को लेकर CBI पूछताछ कर सकती है. इसपर अब राजनीति तेज़ हो गयी है और विपक्षी पार्टियां इसे बीजेपी की शाजिश बता रही है.
कांग्रेस नेता और राज्सभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि “मैंने हमेशा से कहा है कि वे (BJP) ‘विपक्ष मुक्त भारत’ चाहते हैं इसलिए अमित शाह जी कहते रहते हैं कि 300 से अधिक सीटें आएंगी।
इनके (BJP) एक मंत्री ने यह पहले ही बता दिया था कि इनकी कितनी सीटें आने वाली हैं। इनको पहले ही पता होता है कि इनकी कितनी सीटें आएंगी। इस पर चुनाव आयोग और न्यायालय को सोचना चाहिए.





