December 20, 2025 1:08 pm

बिहार में जहरीली शराब का फिर टूटा कहर, मोतिहारी में 16 लोगों की मौत

poisonous-liquor-wreaks-havoc-again-in-bihar
Google

पटना :। बिहार में जहरीली शराब पीने से होने वाली मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। ताजा घटनाक्रम में मोतिहारी के तुरकौलिया, हरसिद्धी और पहाड़पुर थाना क्षेत्रों में जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत हो गई। मामला कल शुक्रवार का है, कल दो मौतें हुईं थीं। लोगों ने जहरीली शराब से मौत हुई। पोस्टमार्टम न कराकर प्रशासन डायरिया से मौत बताता रहा। फिर आज शनिवार दोपहर तक 16 लोगों की मौतें हो गईं। मरने वालों की उम्र 19 से 48 साल के बीच की है।

इनमें सबसे अधिक तुरकौलिया से 11, हरसिद्धी से 3 और पहाड़पुर से 2 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों के परिजनों का कहना है कि गुरुवार शाम गेहूं की फसल काटने के बाद खेत में शराब पार्टी हुई थी। रात में घर आकर सो गए। सुबह कई लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी।

अस्पताल में पहले पिता-पुत्र ने दम तोड़ा। इसके बाद प्रशासन ने गांव में मेडिकल टीम भेजी। जहरीली शराब से मौत की बात से इनकार कर दिया। शनिवार सुबह तक प्रशासन डायरिया और फूड प्वाइजनिंग पर डटा रहा। पोस्टमार्टम बगैर परिवार वालों ने 7 लाशों को जला दिया गया। 12 लोग गंभीर है, उनके बारे में कोई जानकारी खुलकर नहीं आ रही है।

इनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इन लोगों द्वारा भी शराब पीने की बात सामने आ रही है। मामला गंभीर होते देख पुलिस मुख्यालय ने मोतिहारी एसपी को जांच का निर्देश दिया है। पटना से मद्य निषेध विभाग की एक स्पेशल टीम मोतीहारी जा रही है।

गेहूं की फसल काटने के बाद शराब पी थी

मृतक छोटू कुमार की बहन प्रतिमा कुमारी ने बताया कि गुरुवार को वह काम करने बालगंगा गांव गया था। गेहूं की फसल काटने के बाद ध्रुप पासवान भी उसके साथ ही काम करने गया। शाम में ध्रुप पासवान ने उसे शराब पिला दी। यहां पर कुल 6 लोगों ने शराब पार्टी की थी। इसमें से 4 की मौत हो गई। इनमें ध्रुप पासवान भी शामिल था।

मृत अशोक कुमार की बेटी शोभा ने कहा कि पिताजी ने भी शुक्रवार शाम को शराब पी थी। घर आए तो रात में एक रोटी खाकर सो गए। उनका सिर बहुत दर्द कर रहा था। शुक्रवार सुबह तबीयत बिगड़ी गई। सदर अस्पताल लेकर गए तो वहां से मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

कहां किसकी गई जान

पहाड़पुर इलाका

टुनटुन सिंह

भूटन माझी

हरसिद्धी इलाका

सोना लाल पटेल

परमेंद्र दास

नवल दास

तुरकौलिया इलाका

रामेश्वर राम

ध्रुप पासवान

अशोक पासवान

छोटू कुमार

जोखू सिंह

अभिषेक यादव

ध्रुप यादव

मैनेजर सहनी

लक्षण माझी

नरेश पासवान

मनोहर यादव

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer