November 22, 2024 2:23 am

चारधाम यात्रा के दौरान 2 दिनों में दो श्रद्धालुओं की मौत….

Chardham Yatra
Google

देहरादून :। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान दो दिनों में दो लोगों की मौत हो गई है। दोनों की मौत हार्ट अटैक से हुई है। दूसरे दिन यमुनोत्री मन्दिर में दर्शन कर लौटते समय खरशाली शिव शक्ति पार्किंग में दिनेश पारिदार की तबियत बिगड़ गयी थी। तीर्थ यात्री की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उनको 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी बड़कोट ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा पर जाने से पहले अपने स्वास्थ्य की पूरी जांच कराएं।बीमार, बुजुर्ग, और 55 साल से अधिक उम्र वाले तीर्थ यात्रियों को विशेष सलाह दी जाती है कि वह स्वास्थ्य की पूरी जांच कराने के साथ ही हेल्थ स्क्रीनिंग फॉर्म जरूर पढ़ें।

गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट 22 अप्रैल को खुले थे। बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल, जबकि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer