November 1, 2025 1:48 am

कर्नाटक: अमित शाह के खिलाफ FIR दर्ज, कांग्रेस ने इस बयान पर जताई आपत्ति

fir-registered-against-amit-shah-congress-objected-to-this-statement
Google

बेंगलुरु :। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का प्रचार जोरों पर है। मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस व सत्तारूढ़ भाजपा के बीच राजनीतिक घमासान जारी है। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे लेकर कांग्रेस ने एफआईआर दर्ज कराई है।

दरअसल, अमित शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो प्रदेश में दंगे होंगे। इस पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताते हुए अमित शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। साथ ही कांग्रेस ने चुनाव आयोग से भी इसकी शिकायत की है।

कांग्रेस ने दर्ज कराई एफआईआर

कांग्रेस नेता और कर्नाटक चुनाव के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार गुरुवार को बेंगलुरु के हाई ग्राउंड पुलिस स्टेशन पहुंचे और वहां केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह, जिस रैली में अमित शाह ने बयान दिया उसके आयोजक के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने, लोगों को शत्रुता फैलाने और विपक्ष को बदनाम करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराया।

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि ‘केंद्रीय गृह मंत्री कहते हैं कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो सांप्रदायिक दंगे होंगे। वह ऐसा कैसे कह सकते हैं? हमने चुनाव आयोग से भी इसकी शिकायत की है।’

क्या कहा था अमित शाह ने

बता दें कि मंगलवार को कर्नाटक के बेलगावी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा था कि ‘अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो राज्य का विकास ‘रिवर्स गियर’ में होगा। वंशवाद की राजनीति चरम पर होगी और कर्नाटक दंगों से पीड़ित होगा।’

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer