जंतर-मंतर पर इन दिनों WFI के अध्यक्ष के खिलाफ पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी पर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पी.टी. उषा ने कल बयान दिया था. जिसपर आज पहलवान बजरंग पूनिया ने प्रतिक्रिया दी है.
पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि “ऐसा सुनकर बुरा लगता है क्योंकि वे खुद एक अच्छी खिलाड़ी हैं। वे अनुशासनहीनता की बात कर रही हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब आपकी अकादमी को तोड़ा जा रहा था, तब आप ट्वीट कर रही थी क्या तब देश की गरिमा पर आंच नहीं आ रही थी”?
क्या कहा था पीटी उषा ने
जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों पर पी.टी. उषा ने कहा था कि “अगर उन्हें कोई समस्या है तो उन्हें हमारे पास आना चाहिए था, हमसे बात करनी चाहिए थी। हमारे पास आने की बजाय वे सड़क पर उतर गए हैं, ये खेल के लिए अच्छा नहीं है”.
 
   
								 
											 
				





