October 31, 2025 6:45 pm

देश के लिए काम करनेवालों को गाली देना कांग्रेस का इतिहास : PM Modi

Google

नई दिल्ली :। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बीदर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश के लिए काम करनेवालों को गाली देना कांग्रेस का इतिहास रहा है। मुझे भी कांग्रेस ने गालियां दी। सारी गालियां मिट्टी में मिल जाएंगी। कर्नाटक की जनता इन गालियों का जवाब वोट से देगी। पीएम मोदी ने कहा कि अगर इतना ध्यान कांग्रेस के नेताओं ने गुड गवर्नेंस में लगाया होता तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए किया होता तो आज कांग्रेस की इतनी दुर्दशा नहीं होती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास रहा है कि जिसने भी देश के विकास के लिए काम किया, इन्होंने उन्हें गालियां दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है जिसने संविधान निर्माता बाबा साहब को भी गालियां दी थी। बाबा साहेब ने खुद बताया था कि कांग्रेस उन्हें गालियां देती है। कांग्रेस बाबा साहेब को राक्षस, राष्ट्रद्रोही, दगाबाज दोस्त कहते थे। आज फिर कांग्रसे वीर सावरकर को गालियां देती है। बड़े से बड़े महापुरुष कांग्रेस की गालियों के शिकार हुए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अगर बाबा साहेब और वीर सावरकर की तरह मुझे गालियां दे रही है तो मैं इसे उपहार के तौर पर देखता हूं। वो गालियां देते रहे लेकिन मैं खुद को जनता की सेवा में खपाता रहूंगा। आपके आशीर्वाद से सभी गालियां मिट्टी में मिल जाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि इस विधानसभा चुनाव में मेरी शुरुआत बीदर से हो रही है। बीदर का आशीर्वाद मुझे तब भी मिला था जब मैं पीएम पद का उम्मीदवार बना था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक में चुनाव सिर्फ 5 साल के लिए यहां सरकार बनाने के लिए नहीं हैं, बल्कि राज्य को देश में नंबर 1 बनाने के लिए है। पीएम ने कहा कि ये चुनाव विकसित भारत के सपने को साकार करने में कर्नाटक की भूमिका तय करेंगे। कर्नाटक में वास्तविक विकास सुनिश्चित करने के लिए, डबल-इंजन सरकार की निरंतरता एक पूर्व-आवश्यकता है। पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी डबल इंजन और डबल पावर वाली सरकार ही कर्नाटक को नंबर वन बना सकती है। आप सब एक ऐसा कर्नाटक चाहते हैं जहां हाइवे और एक्सप्रेस-वे का विस्तार होता रहे, जहां मेट्रो की सुविधा और ज्यादा जिलों तक हो, जहां और भी अधिक संख्या में ‘वन्दे भारत’ जैसी आधुनिक ट्रेनें चलें, जहां हर खेत में सिंचाई की आधुनिक सुविधाएं हो।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में सामान्य मानवी ने कर्नाटक में विकास की जो रफ़्तार देखी है वो रुकना नहीं चाहते और आपके इन सपनों को पूरा करने का बीड़ा बीजेपी ने उठाया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार का मतलब होता है- डबल बेनिफिट, डबल स्पीड। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस शासन की तुलना में भाजपा शासन में राज्य में विदेशी निवेश तीन गुना बढ़ा है। प्रदेश में दोगुनी गति से दोहरा विकास हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने केवल कर्नाटक के किसानों और लोगों से झूठे वादे किए थे। इन्होंने छत्तीसगढ़ और राजस्थान के किसानों से जो वादे किए वो अभी तक धरती पर उतरे नहीं हैं। कांग्रेस ने इस क्षेत्र के गन्ना किसानों को अपने हाल पर छोड़ दिया था जबकि हम उनकी समस्याओं को प्राथमिकता पर दूर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के तहत राज्य के किसानों को कोई लाभ नहीं मिला।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि डबल इंजन सरकार से जो फायदा होता है उसका एक उदाहरण कर्नाटक में आया विदेशी निवेश है। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार की वजह से देश में विदेशी निवेश में रिकार्ड बढ़ोत्तरी हुई है। कांग्रेस की सरकार में हर साल 30,000 करोड़ रुपए के आस-पास विदेशी निवेश कर्नाटक में आता था, भाजपा की सरकार में अब हर साल करीब 90,000 करोड़ रुपए का विदेशी निवेश कर्नाटक में आ रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि जब हमने पीएम किसान सम्मान निधि शुरू की थी तब कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार थी। इनको किसानों से कितनी नफरत है देखिए कि ये लाभार्थी किसानों की सूची केंद्र सरकार को भेजने में रुकावटें पैदा करते थे। उनको तकलीफ यह थी इसमें बीच में कोई कटकी नहीं थी, पैसा सीधे किसानों के खाते में जा रहा था। कांग्रेस को कभी गरीब की तकलीफ समझ ही नहीं आई, इन्होने कभी गरीबी देखी ही नहीं।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer